ATITHI SHIKSHAK को दिया वचन पूरा करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती: मंत्री पीसी शर्मा

भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज शाहजहाँनी पार्क में अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शिक्षकों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा दिये गये वचनों को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता। जो वचन दिये गये हैं, उन्हें एक-एक कर पूरा किया जायेगा।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। मंत्रालय में गत दिनों विभिन्न गैर-मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की जाकर रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर आवश्यक कार्यवाही के लिये अनुरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की माँगों को पूरा किया जा रहा है।

मंत्री श्री शर्मा ने सम्मेलन के दौरान ही प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी और आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत से अतिथि शिक्षकों की माँगों को पूरा करने के संबंध में मोबाइल फोन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2GW2Q7f