भारत सरकार के खनिज मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने जॉब नोटिफिकेशन जारी कर ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 30 मार्च 2019 से पहले पदों पर आवेदन करना होगा। बता दें कि पदों पर आवेदन ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन करना करना होगा।
पदों का विवरण एवं योग्यता
इन पदों पर आवदेन की आखिरी तिथि 30 मार्च 2019 है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने कुल 112 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। शैक्षणिक योग्यता: ब्लास्टर (माइन्स) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 10वीं पास होना न्यूनतम योग्यता है। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो। वहीं कंप्यूटर और पेरीफेरल हार्डवेयर रीपेयर व मेंटेनेंस मैकेनिक, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, ड्रॉट्समैन, वेल्डर, मेकेनिक डिसेल, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक आदि पदों के लिए मैट्रिक/ सकेंडरी/10वीं कक्षा पास की डिग्री के साथ ITI सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
चयन एवं आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टेड मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र में को 30.03.2019 को या उससे पहले संबंधित दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य प्रबंधक (एचआर),
खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स, खेतड़ी नगर, झुंझुनू, राजस्थान
नौकरी का विज्ञापन एवं आवेदन का प्रारूप के लिए यहां क्लिक करें
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Ogza5x

Social Plugin