Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme A1 की लाइव तस्वीर लीक हुई है। लीक से पता चलता है कि स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ आएगा और इसके नीचे मोटी बेजल दी गई है। तस्वीर में स्मार्टफोन की स्क्रीन पर स्मार्टफोन का AnTuTu बैंचमार्क स्कोर भी दिखाई दे रहा है।
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह स्मार्टफोन रियलमी A1 है या Realme 3. डिवाइस का कोडनेम “RMX1825” दिया है, जो इसके रियलमी A1 होने की तरफ इशारा कर रहा है।तस्वीर को पहले Ishan Agarwal ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। ट्वीट के मुताबिक, अग्रवाल का कहना है कि डिवाइस का नाम Realme 3 है. रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी 3 स्मार्टफोन रियलमी 2 का अपग्रेड होगा और Realme A1 मार्केट में पहले से मौजूद Realme U1 और Realme 2 के बीच में सेट होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Suk4JX
via
IFTTT
Social Plugin