अच्छे अंकों से पास होने वाले विद्यार्थियों को दिया गया प्रतीक चिन्ह व उपहार

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के झकनावदा सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। स्कूल प्राचार्य श्रीमती वीणा राठौर ने स्कूल में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में उपहार वितरण का आयोजन भी किया जिसमें अतिथी के रूप में उपस्थित स्कूल संचालक समिति के श्री भवानी शंकर राठौर, शेतानमल कुमट, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट, गोपाल विष्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का श्री गणेश अतिथियों ने माॅ शारदा की पूजन कर किया गया। श्रीमती वीणा राठौर ने उपस्थित अतिथियों को विद्यालय की तमाम गतिविधियों व उपलब्धियों से अवगत कराया और कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों ने चित्रकला में भी महारत हासिल की है। इस दौरान अतिथियों ने चित्रकला का निरीक्षण भी किया।

आयोजित किए गए वार्षिक उत्सव में सरस्वती शिशु मंदिर के आयोजन में एकल नृत्य में हर्ष सोनी प्रथम, भूमिका सोनी द्वितीय व सिमरन कनालची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य में श्लोक सिमरन ने प्रथम, निशा अर्चना ने द्वितीय एवं पूजा दुर्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेंसी डेस में गोपाल कुलंबी प्रथम, पियूष द्वितीय व रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में आरती चोयल ने प्रथम, संग्राम अजनार ने द्वितीय व दिपक मौहरी ने तृतीय स्थान हालिस किया। संस्था की ओर से उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र व उपहार देकर समस्त विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

अच्छे अंक लाने वाले बच्चें हुए पुरस्कृत
स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग एवं आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से मनीष कुमट एवं गोपाल विष्वकर्मा ने प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमति वीणा राठौर, श्रीमती आरती मिस्त्री, कुमारी हितेष्वरी राठौर, कु. नेना मिस्त्री, अर्पिता राठौर, आचार्य अमन राठौर आदि उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2IIl4uG