आज एक ऐसी खूबसूरत जिम ट्रेनर से अवगत कराने जा रहेई हैं। जिनकी खूबसूरती देख बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्रियां भी फीकी पड़ सकती है। जिम ट्रेनर की तस्वीर आप देख सकते हैं जिसका नाम वलेरिजा स्लप्निक है। वलेरिजा के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फैन देखने को मिलेंगे।
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
वलेरिजा स्लप्निक अपने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को फिट रहने की हिदायत देती है। यह रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड करती है। इसके अलावा तरह-तरह के प्रोडक्ट्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती है।इससे यह लाखों रुपए कमाती है। वलेरिजा स्लप्निक यूं तो एक जिम ट्रेनर है लेकिन इन के चाहने वालों की तादाद इतनी है जितनी एक अभिनेत्री की होती है।
इनके फैन इंस्टाग्राम पर अपडेट का इंतजार करते हैं। वैसे वलेरिजा भी अपने फैंस का ख्याल रखती है तभी तो इनके अकाउंट में फैन फॉलोइंग दिनों दिन बढ़ती है। शायद ही कोई ऐसा होगा जो फिटनेस से प्यार करता होगा और इन्हें फॉलो नहीं करें।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2GI3ncP
via
IFTTT
Social Plugin