लखनऊ। प्रदेश के अमेठी जिले की गौरीगंज कोतवाली में एक लड़की के घरवालों ने प्रेमी को योजना के तहत बातचीत के लिए लिए घर बुलाया और इसके बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि जब युवक की पिटाई की जा रही थी, उस दौरान मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम को लड़की के घरवालों ने भगा दिया. इसके बाद गौरीगंज कोतवाली से घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा, जिसके बाद नाजुक हालत में युवक को छुड़वाया जा सका. आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. हालात नाजुक देख क्षेत्र में पुलिस फोर्स लगाई गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
The post अमेठी में बेटी के प्रेमी को बातचीत के लिए घर बुलाकर इतना पीटा कि हो गई मौत appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Th6EWe
via IFTTT
Social Plugin