इस सुंदर भारतीय अभिनेत्री की दीवानी है दुनिया सारी



हम आपको एक ऐसी भारतीय एक्ट्रेस व मॉडल के संबंध में बताने जा रहे हैं, जिनकी सुंदरता इस वक़्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. इनकी आकर्षक फोटोज़ को जिसने भी एक दफा देख लिया वो इनका दीवाना हो जाता है.  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें



जिस सुंदर अभिनेत्री के संबंध में बताने जा रहे हैं, उनका नाम है पूनम बाजवा. ये एक भारतीय एक्ट्रेस व मॉडल हैं. इनका जन्म 5 अप्रैल 1989 को मुंबई में हुआ था. इन्होंने खास तौर पर तमिल, तेलुगू तथा मलयालम फिल्मों में अभिनय कार्य किया है. इनके पिता का नाम अमरजीत सिंह एवं माता का दीपिका सिंह है.



इन्होने अपनी पढ़ाई पुणे से की, इसके साथ इन्होने पार्ट टाइम मॉडलिंग भी की. जब वो हैदराबाद में रैंप शो के लिए गयी हुई थीं तभी एक निर्देशक की दृष्टि उन पर गई. निर्देशक ने उनसे पूछा कि तुमको फिल्मों में कोई दिलचस्पी है, उस वक़्त उन्होंने 12 वीं पास की थी.इन्होने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'मोदति सिनेमा' से की थी. इनको वर्ष 2005 में मिस पुणे का ताज भी पहनाया जा चुका है. अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2BTCmyU
via IFTTT