पुलिया से असंतुलित एसयूबी पलटी नीचे, यात्री घायल एक गम्भीर

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के सिलहटा पुलिया पर से बुधवार की रात लगभग 11 बजे असंतुलित होकर एसयूबी वाहन नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में चालक तो बच गया लेकिन उसमें सवार शाहमुहम्मदपुर निवासी दीपक गिरी (28) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद मऊ रेफर कर दिया गया. दीपक गिरि, गाजीपुर से बारात से लौट रहे थे तभी बिना रेलिग की पुलिया पर इनकी गाड़ी असंतुलित होकर नीचे जा गिरी. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें स्थानीय स्तर पर उपचार कराया, जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए मऊ के लिए रेफर कर दिया.

The post पुलिया से असंतुलित एसयूबी पलटी नीचे, यात्री घायल एक गम्भीर appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2VxFfNx
via IFTTT