ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष के अनुज का निधन, शोक

रेवती(बलिया)। ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के अनुज वरिष्ठ पत्रकार तथा अधिवक्ता सुनील कुमार के असामयिक निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय बड़ी बाजार स्थित शिवाला प्रांगण में ग्रापए तहसील ईकाई बांसडीह की आवश्यक बैठक हुई. जिसमें वक्ताओं ने कहा कि अपने मृदुल व्यवहार से सबके प्रिय सुनील कुमार की असामयिक मृत्यु से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है. स्व.कुमार का अचार, विचार,व्यवहार उच्च कोटि का था तथा वे हमेशा संगठन उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहा करते थे. बैठक में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. शिवसागर पाण्डेय, सुशील कुमार, श्रीकान्त चौबे, सुनील वर्मा, रितेश तिवारी, दिवेश तिवारी, एसके सिंह आदि शामिल रहे. अध्यक्षता अनिल कुमार केशरी तथा संचालन तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी’सिंधु’ ने किया.

The post ग्रापए प्रदेश अध्यक्ष के अनुज का निधन, शोक appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2Sq7wTZ
via IFTTT