अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने व अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार गठित होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर लोकसभा उम्मीदवार चयन को लेकर अब तक त्रिस्तरीय मंथन बैठके कर चुकी है। उन तीनों मंथन बैठकों से सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने अपने आपको दूर रखकर अपने लम्बे राजनीतिक अनुभव को अच्छे व जीताऊ उम्मीदवार के चयन के लिये पार्टी हित में अगर शेयर करते तो कांग्रेस पार्टी को बड़ा फायदा होता।
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के अन्य लोकसभा क्षेत्रों की तरह सीकर लोकसभा क्षेत्र के लिये भी उपयुक्त व जीताऊ उम्मीदवार चयन के लिये फीडबैक लेने के लिये पहले प्रभारी मंत्री व प्रभारी राष्ट्रीय सचिव को सीकर भेजकर प्रमुख नेताओं व आम कार्यकर्ताओं से विचार जाने उसके बाद जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव व सचिव सहित अनेक अन्य दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में जिले के प्रमुख नेता व जिला कमेटी के पदाधिकारी व विधायकों के साथ बैठक करके उनसे लोकसभा उम्मीदवार चयन को लेकर विचार विमर्श किया। जिन दोनो बैठको से भी विधायक राजेन्द्र पारीक ने अपने आपको दूर रखा था। उसके बाद 26-फरवरी को दिल्ली मे राष्ट्रीय महासचिव, सचिव व प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य हाईकमान द्वारा निर्देशित नेताओं ने पंजाब भवन मे सीकर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रैस विधायकगण, विधानसभा उम्मीदवार रहे सहित जिलाध्यक्ष से सामुहिक व अलग गहन मंथन व उम्मीदवार चयन को लेकर गहराई के साथ विचार विमर्श किया। जिस बैठक से भी विधायक पारीक ने पूरी दूरी बनाकर रखी। जबकि उक्त बैठक मे पारीक का इंतज़ार भी हुवा बताते।
कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पिछले दो महिने में सीकर लोकसभा उम्मीदवार के चयन को लेकर सीकर, जयपुर व दिल्ली में होने वाली अलग अलग मंथन बैठकों के समय विधायक राजेन्द्र पारीक की विवशता व वयस्था रही होगी। लेकिन राजनीतिक हलकों में उक्त मामले की चर्चा खूब होती सूनाई दे रही है।
from New India Times https://ift.tt/2Nzk0aZ
Social Plugin