उत्तर प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

रात भर बादल छाए रहने के बाद बुधवार रात से बूंदाबांदी शुरू हो गई और दिन भर बादल छाए रहने के बाद बुधवार सुबह से ही दिन भर रुक रुक कर बारिश होने के साथ शाम करीब 7:30 बजे से अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गई और शाम करीब 8:00 से ओलावृष्टि से हुई जो 8:30 तक जारी रही। इसके बाद सरसों के दाने के बराबर हल्की बौछार होती रही साथ ही बारिश 9:30 बजे तक जारी रही। जोरदार ओलावृष्टि से सीतापुर जिला के रिखौना, उदनापुर कला ब्लॉक परसेंडी, मोतीपुर, समेत करीब आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं यहाँ भारी ओलावृष्टि के साथ जोरदार वर्षा हुई है। बारिश और ओलावृष्टि से सर्दी ने एक बार फिर पलटवार किया है।

ओलावृष्टि फसलों को हुआ काफी नुकसान

ओलावृष्टि से मटर गेहूं और सरसों की तैयार खड़ी फसल में करीब 50 फीसद नुकसान हुआ है। वहीं चना और आम के बौर में आंशिक नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से गन्ने की फसल को कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

अचानक से हुई ओलावृष्टि के बारे में लोगों का कहना है कि बुधवार को मामूली बूंदाबांदी होने के साथ बादल छाये हुए थे, लेकिन ओलावृष्टि ने काफी नुकसान कर दिया। वहीं लोगों का मानना है कि मौसम ने फिर से करवट बदली है जिससे सर्दी एक बात फिर से दस्तक दे रही है।



from New India Times https://ift.tt/2ThXpoS