मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अरूण यादव पर लगाया एंटी मुस्लिम होने का आरोप, दी फेस टू फेस बहस की चुनौती

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दरम्यान सोशल मीडिया पर उग्र रूप में सियासी जुमलों की ब्यान बाज़ी जारी है। इसी दरम्यान निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अग्रणी शिक्षित मुस्लिम राजनेता और नेशनल स्कुल बुरहानपुर और मोमिन जमाअत बुरहानपुर की प्रबंध कारिणी समीति के अध्यक्ष शाह परवेज़ अब्दुल रहमान सलामत ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अरूण यादव पर “ऐंटी मुस्लिम” होने का आरोप लगाते हुए उन्हें फेस टू फेस बहस की चुनौती दी है। शाह परवेज़ सलामत के अनुसार श्री यादव ने मुस्लिम का कोई काम नहीं किया है। परवेज़ सलामत के इस आरोप से एक नई सियासी बहस का आग़ाज़ हो गया है। आने वाले लोकसभा चुनाव तक इस प्रकार की बहस जारी रहने की संभावनाऐं हैं।



from New India Times https://ift.tt/2TlBGfX