जाम की समस्या से निजात के लिए ई-रिक्शों पर लगा रूट स्टीकर

बलिया। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने सोमवार को ई-रिक्शा पर रूट निर्धारण का स्टीकर चस्पा किया. विधायक ने कहा कि आम जनमानस की सुविधा व शहर के विकास के लिए यातायात को सुनियोजित करना अत्यंत आवश्यक है. ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सभी ई-रिक्शा पर रूट के हिसाब से पंजीकरण होगा. इसके लिए 20 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा. इससे जो आमदनी होगी उससे संघ को मजबूत करने के लिए खर्च किया जाएगा. इस मौके पर कोतवाल शशिमौलि, संजीव कुमार डंपू, पप्पू पांडेय, अनूप चौबे, मनोज कुमार गुप्त आदि मौजूद थे.

The post जाम की समस्या से निजात के लिए ई-रिक्शों पर लगा रूट स्टीकर appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2StLtvW
via IFTTT