रेवती (बलिया)। थानान्तर्गत छपरा सारिव गांव में रविवार की शाम करीब चार बजे शार्टसर्किट से लगी आग में दो दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई. झोपड़ियों मे रखा लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को शांत किया. पीड़ित परिवार आसमान के नीचे आ गए हैं.
साहनी व गोंड बस्ती के लोग खेतों में काम करने गए हुए थे. घर पर केवल महिलाएं व बच्चे थे. इसी बीच अजीत साहनी की झोपड़ी में शार्टसर्किट से आग लग गई. जब तक परिवार वाले कुछ समझते और आग को बुझाने का प्रयास करते विकराल रूप धारण कर लिया. महिलाएं व बच्चे किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाए. कुछ ही पल में आग चारों तरफ फैल गई. बगल के अजीत साहनी, गुड़िया देवी, सुखारी शाह, लक्ष्मण शाह, अशोक साहनी, अक्षय साहनी, सर्वजीत साहनी आदि की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. यह देख गांव के लोग व खेतों में काम कर रहे परिवार के सदस्य दौड़ पड़े. आग बुझाने का काफी प्रयास किए. लेकिन तब काफी देर हो चुकी थी. इन झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इसकी सूचना तहसील प्रशासन को ग्रामीणों ने दी है.
The post शार्टसर्किट से लगी आग में दर्जन भर रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2EtXzRH
via IFTTT
Social Plugin