वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के नगर गोला गोकर्णनाथ में 26 फरवरी 2019 दिन मंगलवार को भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकवाद के खात्मे के प्रयास हेतु किए गए हमले की सराहना करते हुए समस्या समाधान परिवार के सदस्यों ने अशोक स्तंभ के नीचे दीप यज्ञ का आयोजन किया। ग्रुप की महिला विंग की प्रथम सदस्या श्रीमती निधि शुक्ला के द्वारा प्रथम दीप जलाकर दीप यज्ञ का प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात धीरे धीरे पूरे अशोक स्तंभ को दीपों से सजा दिया गया।
ग्रुप संचालक रजनीश गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा किए गए हमले से यह स्पष्ट हो गया है कि हमारा देश किसी देश या धर्म का विरोधी नहीं सिर्फ आतंकवाद का विरोधी है और आतंकवाद के खात्मे के लिए हमारी भारतीय सेना हर तरीके से सक्षम है, भारतीय सेना के द्वारा किए गए हमले से यह स्पष्ट हो गया है कि अब देश आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस मौके पर अनुराधा बंसल, रचना सक्सेना, नेहा गुप्ता, कृषांग गुप्ता, रूपेश मिश्रा, चंद्रप्रकाश मौर्य, दिलीप निषाद, दिलशाद खान, सौरव सिंह परमार, अजीत जैन, आकाश वर्मा, अचल गुप्ता, राहुल गुप्ता, अजीत पांडे, जुनैद अहमद इराकी, आमिर खान शईदी, प्रशांत वर्मा, विधु शेखर अवस्थी, पवन प्रजापति, दीपक गुप्ता, अंकित शाह, अनुरुद्ध गुप्ता, मोहित शुक्ला, पवन सक्सेना, शशिकांत गुप्ता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/2NulHGI

Social Plugin