बंजारा समाज की तरफ से मुंबई में हुआ विराट बंजारा संमेलन का आयोजन

नरेंद्र इंगले, जलगांव/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

बहुजन प्रतिपालक श्री शिवाजी महाराज तथा संतश्री सेवालालजी महाराज के साझा जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मुंबई के मोहना आंबीवली में विराट बंजारा संमेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स के उपाध्यक्ष श्री मदन जाधव के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में महामानवों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया जिसके बाद मोहने – आंबीवली कि मुख्य सडकों पर विशाल रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली में बंजारा समाज की महिलाओं तथा पुरुषों ने पारंपारिक वेशभूषा धारण कर अपनी आदीवासी संस्कृति कि धरोहर को संवारते हुए परामर्श किया। जयंती उत्सव में भव्य रक्तदान शिविर का कैम्प लगाया गया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र पवार, प्रकाश मुथा, आत्माराम जाधव, कांतीलाल नाईक, सुनंदा कोट, अश्वीनी राठौड़, नंदा मथूरे, माया कटारिया आदि मान्यवर उपस्थित रहे। वहीं जयंती महोत्सव की सफलता के लिए अशोक चव्हाण, अशोक राठौड़, विजय राठौड़, कैलास तंवर, सुरेश पवार, गोकुल राठौड़, सतीश राठौड़, सुनीता राठौड़, विजय पवार, सुदाम राठौड़, शंकर चव्हाण समेत पदाधिकारियों ने योगदान दिया।



from New India Times https://ift.tt/2tCGKOj