नरेंद्र इंगले, जलगांव/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

इस रैली में बंजारा समाज की महिलाओं तथा पुरुषों ने पारंपारिक वेशभूषा धारण कर अपनी आदीवासी संस्कृति कि धरोहर को संवारते हुए परामर्श किया। जयंती उत्सव में भव्य रक्तदान शिविर का कैम्प लगाया गया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र पवार, प्रकाश मुथा, आत्माराम जाधव, कांतीलाल नाईक, सुनंदा कोट, अश्वीनी राठौड़, नंदा मथूरे, माया कटारिया आदि मान्यवर उपस्थित रहे। वहीं जयंती महोत्सव की सफलता के लिए अशोक चव्हाण, अशोक राठौड़, विजय राठौड़, कैलास तंवर, सुरेश पवार, गोकुल राठौड़, सतीश राठौड़, सुनीता राठौड़, विजय पवार, सुदाम राठौड़, शंकर चव्हाण समेत पदाधिकारियों ने योगदान दिया।
from New India Times https://ift.tt/2tCGKOj

Social Plugin