फिल्म इंडस्ट्री हो अथवा टेलीविजन जगत की एक्ट्रेसेस, पर्दे पर जैसी नज़र आती हैं वैसी वास्तविक जीवन मे होतीं नहीं हैं. अब जी टीवी पर प्रसारित होने वाली धारावाहिक 'ये तेरी गलियाँ' की अभिनेत्री की वास्तविक जीवन की फ़ोटोज सामने आई हैं. जिसे देखने के पश्चात कोई भी इस एक्ट्रेस की सुन्दरता तथा हॉट अदाओं से दृष्टि नहीं हटा पायेगा.
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
टेलीविजन सीरियल 'ये तेरी गलियाँ' मे पुचकी का रोल अदा कर रही इस एक्ट्रेस का नाम है 'वरुशिका मेहता'. इनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 18 फरवरी 1994 को हुआ था. 24 वर्षीय ये अभिनेत्री पहली बार 2012 मे टीवी धारावाहिक 'आसमान से आगे' से दिखाई दी थी.
ये अनेक टीवी धारावाहिकों मे एक्टिंग करती हुई दिखाई दे चुकी हैं तथा इस वक्त ‘ये तेरी गलियाँ’ धारावाहिक मे मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं. ये सोशल मीडिया साइट्स पर बेहद एक्टिव दिखाई देती हैं. टीवी पर सिंपल लुक मे नज़र आने वाली इस अदाकारा की वास्तविक जिंदगी की तस्वीरें देखकर कोई भी हैरान रह जाता है.
अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SY6UKG
via
IFTTT
Social Plugin