पवन परूथी/गुलशन परूथी, शिवपुरी/ग्वालियर (मप्र), NIT:
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत कर लोगों को संबोधित किया।
शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत देश में जहां महिला प्रधानमंत्री के रूप में स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी, राष्ट्रपति के रूप में प्रतिभा पाटिल एवं लोकसभा अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मीरा कुमार, श्रीमती सुमित्रा महाजन सहित प्रदेश के कई राज्यों में महिलाओं ने मुख्यमंत्री के रूप में देश की सेवा कर यह सिद्ध कर दिया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं हैं और महिलाएं सौंपे गए कार्य को पुरूषों की अपेक्षा बेहतर तरीके से कर सकती हैं। सांसद श्री सिंधिया आज स्व. इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, श्रीमती प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, संस्था के प्राचार्य श्री एन.के. जैन मंचासीन थे।
from New India Times https://ift.tt/2VlSPDq

Social Plugin