रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के रायपुरिया थाना एसडीओपी बबीता बामनिया व थाना प्रभारी कौशल्या चौहान के अनुसार रामनगर में लसन भर कर जा रही मेटाडोर ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जोरदार टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और उक्त वहान को थाने लाया गया और वहान की तलाशी ली गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, गाड़ी में बड़ी मात्रा में लसन के अंदर छुपा कर ले जाया जा रहा 9 कुंटल 80 किलो डोडा चूरे का जखीरा पाया गया जिसका अनुमानित मूल्य पुलिस द्वारा लगभग 9 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। गाड़ी के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपियों को भी जल्दी पकड़ने की बात कही गई है।
from New India Times https://ift.tt/2EasX6p


Social Plugin