भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी व पुलिस ने बढ़ाई गश्त

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

पुलवामा में आतंकी हमले और जवाबी कार्यवाही में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दियागया है। जिसके चलते भारत नेपाल सीमा गौरीफंटा सहित अन्य सीमाओं पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं और वह भारत नेपल से आर-पार आने-जाने वालों की सघन तलाशी कर रहें है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही किसी को आगे जाने की अनुमति दे रही हैं। सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं और आसपास के क्षेत्रों में भी एसएसबी और पुलिस की गश्त लगातार जारी है। पगडंडियों की भी निगरानी की जा रही है।



from New India Times https://ift.tt/2VtFeKu