मठधज्जू गिरि में हत्या कर पुलिया के नीचे रखा युवक का शव मिलने से सनसनी

बैरिया(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत मठधज्जू गिरि गांव में सोमवार की सुबह पुलिया के नीचे एक 32 वर्षीय युवक की हत्या कर फेंका गया शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई और अन्त्य परीक्षण के लिए भेजने की कार्रवाई मे जुटी है.
मठ धज्जू गिरि निवासी मृतक मुन्ना राम के पिता बीरबल राम का कहना था कि उनका बेटा पंजाब मे नौकरी करता है. रविवार की शाम आठ बजे के लगभग वह शोभाछपरा गांव में न्यौता करने गया था. वह रात में घर वापस नहीं लौटा. सुबह जब मै सायकिल से उसे खोजने निकला तो लक्ष्मणछपरा-मठधज्जू गिरि के बीच मे पड़ने वाली पुलिया के नीचे वह गिरा था. सिर्फ उसके मुंह पर चोट के निशान थे, और कहीं चोट का कोई निशान नहीं था. जबकि लगभग 15 फिट ऊंचाई वाले पुलिया से गिरने पर शरीर पर चोट आएगी. बीरबल यादव ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया.

इसी बावत पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आ जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. समाचार भेजे जाने तक तहरीर नही दी गई है.

The post मठधज्जू गिरि में हत्या कर पुलिया के नीचे रखा युवक का शव मिलने से सनसनी appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2GXf26S
via IFTTT