भोपाल। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला रायसेन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम लखन लोधी के द्वारा बताया गया कि संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ म.प्र. के तत्वाधान में 2 मार्च 2019 दिन शनिवार को प्रदेशध्यक्ष श्री राजू मीणा के नेतृत्व में भोपाल के शाहजहानी पार्क में महा आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है। यदि शासन और सरकार 1 मार्च तक अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का आदेश करती है तो ये सरकार के लिए सम्मान समारोह होगा अन्यथा आक्रोशित महा आंदोलन। अब ये सरकार को सुनिश्चित करना है कि उसे सम्मान करवाना है या महा विरोध।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के रायसेन जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री हरि गोविंद मीणा के अनुसार "कांग्रेस सरकार ने वचन पत्र में कहा था हमारी सरकार आने पर हम 3 माह में अतिथि शिक्षकों को विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करेंगे परंतु आज तक केवल पूर्ववर्ती सरकार की तरह केवल और केवल आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं दिया जा रहा जिसको लेकर अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व यदि हमें हमारा अधिकार नहीं दिया जाता तो हम विरोध प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।
हम घर घर जाकर सरकार की कथनी और करनी की पोल खोल आंदोलन चलाएंगे क्योंकि सरकार बनवाने में अतिथि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है 10 वर्षों से शोषित अतिथि शिक्षकों का समय से पूर्व निदान किया जाना चाहिए नहीं तो इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा"। अतः संघ के समस्त पदाधिकारियों की तरफ से सभी अतिथि शिक्षको से अपील की जाती है कि 1 मार्च शाम से ही शाहजहानी पार्क पहुंचने की कृपा करे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2BVY6dx

Social Plugin