चित्रकूट अपहरण कांड: जुड़वां बच्चों के अपहरण व हत्या के आरोप में पुलिस ने इंजीनियरिंग के 6 छात्रों को किया गिरफ्तार, बच्चों को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये की मांगी गई थी फिरौती

नसीम शेख, सतना/भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट के एक स्कूल की बस से विगत 12 फरवरी को हथियार के दो जुड़वां भाईयों का अपहरण कर लिया गया था जिनकी लाश आज उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक नदी से बरामद हुई है। मासूम बच्चों के इस सनसनीखेज अपहरण और हत्या के मामले में सतना पुलिस ने 6 इंजीनियरिंग के छात्रो को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी सतना जिला के चित्रकूट का ही रहने वाला है बाकी पांच आरोपी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बताए जा रहे हैं।

सतना जिले के एसपी संतोष गौड़ ने मीडिया को बताया कि 12 फरवरी को दो सगे जुड़वां भाई प्रियांश और श्रेयांश का स्कूल की चलती बस में से बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था और दोनों बच्चों को छोड़ने के एवज में आरोपियों ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी। 20 लाख रूपए वसूलने के बाद अपहरण कर्ताओं ने दोनों मासूम बच्चों की हत्या कर दी जिनके शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से पुलिस को बरामद किये हैं। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की इंजीनियरिंग के छात्र हैं। जिसमें से एक छात्र मध्यप्रदेश के चित्रकूट का निवासी है जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था और बाकी 5 छात्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के हैं।

वही दूसरी तरफ सतना के लोगो में इस सनसनीखेज वारदात को लेकर नाराज़गी और रोष व्याप्त है और लोग सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी और प्रदर्शन करने पर उतारू हैं जिसे देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है।



from New India Times https://ift.tt/2GIO5Er