चित्रकूट अपहरण कांड के बच्चों के मिले शव, पूरे क्षेत्र में जबरदस्त तनाव, हालात को देखते हुए चित्रकूट में प्रशासन ने लगाई धारा 144

संदीप शुक्ला, सतना/भोपाल (मप्र), NIT:

सतना जिले के चित्रकूट के बहुचर्चित दो बच्चों के अपहरण कांड के दोनों बच्चों के शवो उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक नदी बरामद हुए हैं जिसकी खबर फैलते ही जहाँ परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन ने पुलिस फोर्स बढाते हुए धारा 144 नाफिज कर दिया है।

आज सुबह अत्यंत दर्दनाक खबर सामने आई जिसमें बताया गया कि विगत दिनों स्कूल बस से अपहृत हुए दोनों बच्चों प्रेयांश-श्रेयांश के शव आज यूपी के बाँदा जिले की एक नदी में पाए गए हैं और बांदा जिले में दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। यह खबर फैलते ही पूरे चित्रकूट क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया और पूरे जिले में भारी आक्रोश देखने को मिला। विदित हो कि 12 फरवरी को कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े स्कुल बस से शिवांग-देवांग नाम के जुड़वा भाइयों का अपहरण हुआ था और अपहरण यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। हालात को देखते हुए चित्रकूट में प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगा कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।



from New India Times https://ift.tt/2SWhq4X