संदीप शुक्ला, सतना/भोपाल (मप्र), NIT:

आज सुबह अत्यंत दर्दनाक खबर सामने आई जिसमें बताया गया कि विगत दिनों स्कूल बस से अपहृत हुए दोनों बच्चों प्रेयांश-श्रेयांश के शव आज यूपी के बाँदा जिले की एक नदी में पाए गए हैं और बांदा जिले में दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। यह खबर फैलते ही पूरे चित्रकूट क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया और पूरे जिले में भारी आक्रोश देखने को मिला। विदित हो कि 12 फरवरी को कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े स्कुल बस से शिवांग-देवांग नाम के जुड़वा भाइयों का अपहरण हुआ था और अपहरण यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। हालात को देखते हुए चित्रकूट में प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगा कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
from New India Times https://ift.tt/2SWhq4X

Social Plugin