1 लड़के ​के लिए 2 लड़कियों में विवाद, जान से मारने की धमकी दे डाली | INDORE NEWS

इंदौर। एक दशक पहले यह अक्सर होता था, अब भी होता है कि एक लड़की के लिए 2 लड़कों में विवाद हो जाए और यह विवाद अपराध में बदल जाए परंतु यहां उल्टा हो गया। 1 लड़के के लिए 2 लड़कियां आपस में भिड़ गईं। इनमें से एक ने दूसरी लड़की को अपराधियों की तरह जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला पुलिस तक पहुंच गया और FIR दर्ज की गई। 

पलासिया पुलिस के अनुसार एक स्कूली छात्रा की शिकायत पर एक अन्य स्कूली छात्रा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया था कि उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल से फोन नंबर की जानकारी निकाली तो वह दूसरी स्कूली छात्रा का निकला। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों किशोरियों के मध्य एक युवक से दोस्ती को लेकर विवाद है।

आरोपी छात्रा ने फरियादी छात्रा को अज्ञात नंबर से कॉल कर उक्त युवक से दूर रहने की धमकी देने के साथ ही यह भी कहा कि यदि फरियादी छात्रा उस युवक से मिली या दोस्ती रखी तो वह उसे जान से मार देगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2TlvILS