जल्द लॉन्च होने वाला है Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन


काफी दिनों से Xiaomi के रेडमी गो स्मार्टफोन को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आ रही है। अब इससे सम्बंधित एक खबर आई है कि इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।  400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Xiaomi ने ऑफिशियल तौर पर इस फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। Xiaomi फिलीपींस ने अपने फेसबुक पेज पर दो पोस्ट शेयर किए हैं।  मी फिलीपींस द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी फिलीपींस की मार्केट में डिवाइस को सबसे पहले लॉन्च करेगी। हालांकि, डिवाइस के नाम की पुष्टि पोस्ट में नहीं की गई है। इस पोस्ट में #गोस्मार्टडूमोर हैशटेग का इस्तेमाल किया गया है।, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शाओमी के गो एडिशन फोन होगा।फिलिपिनो ब्लॉग रीवू.कॉम को इस बात की जानकारी मिली है कि फोन पहले से ऑनलाइन स्टोर लाजादा पर लिस्ट है। इस लिस्टिंग में रेडमी गो के पूरे स्पेसिफिकेशन्स जारी किए गए हैं।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2GTVuBK
via IFTTT