Xiaomi Redmi Go की कीमत का हुआ खुलासा


पिछले हफ्ते Redmi Go के पूरे स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे अब एक और लीक सामने आई है जिसमें शाओमी के पहले एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन की संभावित कीमत के बारे में जानकारी सामने आई है. पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें

Winfuture.de के मुताबिक, Redmi Go की कीमत €80 होगी. यानी जब इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा, तब इसकी कीमत 6500 रुपये के आसपास होगी. Xiaomi Philippines ने पहले ही टीजर जारी कर बता दिया है कि कंपनी Redmi Go को फरवरी में लॉन्च करेगी. एक पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि शाओमी भारत में तीन रेडमी फोन्स Q1 2019 के अंत तक लॉन्च करेगी. ये तीन स्मार्टफोन्स- Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro और Redmi Go हो सकते हैं.


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2HAJq9a
via IFTTT