Vivo 24 जनवरी को अपना शानदार स्मार्टफोन ‘Vivo Apex 2019’ लॉन्च करने जा रहा है। वीवो ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये आने वाले स्मार्टफोन का नाम सार्वजनिक किया है। वीवो आने वाली 24 तारीख को अपेक्स 2019 नाम के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
यह फोन पिछले साल पेश किए गए अपेक्स फोन का ही नया वर्ज़न होगा जो पहले मॉडल से कहीं ज्यादा एडवांस और स्मार्ट होगा। हो सकता है कि अपेक्स 2019 में डुअल फ्रंट कैमरा दिया जाए जो सेल्फी के कमांड देने पर ही फोन की बॉडी से बाहर निकलेगा।फोन के चारों किनारें कर्व्ड है तथा फ्रंट पैनल पर किसी भी ओर बॉडी पार्ट नज़र नहीं आया है।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2TXr6bl
via
IFTTT
Social Plugin