Samsung लवर के लिए बड़ी खबर, Galaxy S10 में भी होगा ट्रिपल कैमरा


 इंटरनेट पर Galaxy S10 के बारे में नई जानकारी लीक हुई है। जिसमें इस मोबाइल के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस के बारें जानकारी मिली है। वहीँ  Galaxy S10 को अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.


नई रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 लाइनअप के बेस वेरिएंट के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारी Samsung leaker Ice universe ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है। इस ट्विट से स्मार्टफोन की मैमोरी और स्टोरेज का भी पचा चलता है, जो S10 सीरीज में आएगी। कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 दे सकती हैं।

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2VYS701
via IFTTT