CM KAMAL NATH के मंत्री के घर चोरी, दिनदहाड़े 12 लाख साफ | MP NEWS

डिंडौरी। चोरों ने पुलिस को सीधी चुनौती दी है। कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम (Omkar Singh Markam) के घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोर 12 लाख के माल पर हाथ साफ कर गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई थी। घटना समनापुर थाना क्षेत्र की है। इस मकान में कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम की सास सगनी बाई रहती हैं, जो उनके साथ महामाया मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। 

मंत्री की सास सगनी बाई ने पुलिस को बताया कि हम परिवार सहित मंत्री जी के साथ महामाया दर्शन करने रतनपुर गये थे, लौटते वक्त डिंडौरी में रुकना पड़ा। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं परिसर के अंदर रहने वाले किराएदार ने घर का दरवाजा खुला देखा। इसके बाद घटना की सूचना परिजन को दी गई। घर में रखे 12 लाख के जेवरात सहित 10 हजार रुपये नगद चोरी हो गए हैं।

साथ ही अलमारी पेटी तथा सभी बक्सों को तोड़ कर सामान इधर -उधर फेंक दिया गया है,यहां तक की चोरों ने भगवान की मूर्ति को खंडित करते हुए तोड़ डाला है। सगनी बाई ने बताया की अनेक सोने के जेवरात पुरखों के जमाने के थे।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2FGrxmz