मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने दो नए प्लान जारी किए हैं। कंपनी ने 594 रुपए और 297 रुपए के दो नए प्लान जारी किए हैं, ये दोनों ही प्लान लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के लिए हैं।
RELIANCE JIO 594 प्रीपेड प्लान 168 दिनों के लिए
594 रुपए के प्लान में जियो फोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है। डेटा लिमिट 500 एमबी है। डेटा लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके साथ-साथ यूजर्स को जियो सूट एप्स का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 300 एसएमएस हर महीने मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है। जिसका मतलब है कि इस प्लान की वैधता 6 महीनों की होगी।
RELIANCE JIO 297 प्रीपेड प्लान 84 दिनों के लिए
वहीं दूसरी ओर 297 रुपए के प्लान में भी यूजर्स को लोकल और नेशनल कॉलिंग सुविधा मिलती है, वह भी बिना किसी एफयूपी लिमिट के। इस प्लान में भी यूजर्स को 300 एसएमएस हर महीने मिलते हैं और रोजाना 0.5 जीबी डेटा मिलेगा। लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की यानी 3 महीने की है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2B5Qrch
Social Plugin