अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त करने की मांग उठाई | ATITHI SHIKSHAK NEWS

भोपाल। अतिथि शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन ने पीईबी द्वारा 1 फरवरी 2019 से शुरू होने जा रही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त कर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के उपरांत शिक्षक भर्ती परीक्षा लोकसभा चुनाव के बाद करने की मांग की है।  

अतिथि शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन का कहना कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया होने से प्रदेश के 80 हजार अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। लिहाजा अतिथि शिक्षकों के हित में प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक कांग्रेस  के बैनर तले सभी जिलो में संगठन स्तर पर सरकार को घेरने की तैयारी चालू हो गई है। पहले कांग्रेस वचनपत्र द्वारा अतिथि शिक्षकों से किए गए वादों को पूरा करें जब तक अतिथि शिक्षकों का निराकरण ना हो तब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित न करवाई जाए। 

इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने स्थगित की गई हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा 1 फरवरी  2019 से शुरू होने जा रही है। 1 फरवरी  2019 से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होने से कांग्रेस सरकार के खिलाफ अतिथि शिक्षक आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों का मुद्दा कांग्रेस वचनपत्र में शामिल है। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2Tht2eQ