भोपाल। नगर निगम उपायुक्त सुधा भार्गव के पति पर कांग्रेस विधायक कमलेश जाटव के भतीजे की नई एसयूवी में आग लगाने का आरोप लगा है। उनकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे आधार बनाकर बागसेवनिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एक प्लॉट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है।
विद्या नगर निवासी 22 वर्षीय इंदल सिंह जाटव अम्बाह से कांग्रेस विधायक कमलेश जाटव के भतीजे हैं। एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि बीती 20 जनवरी की रात इंदल की SUV घर के बाहर खड़ी थी। करीब 12 बजे से 3:15 बजे के बीच गाड़ी में किसी ने आग लगा दी। इंदल ने पुलिस से शिकायत की तो जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए।
पता चला कि आग उनके पड़ोसी संजीव भार्गव ने लगाई है। उन्होंने पहले सेंट्रिंग में आग लगाई फिर जलती हुई लकड़ी गाड़ी के पास लाकर रख दी। पुलिस ने संजीव के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज कर लिया है। वे बीयू के फिजिक्स डिपार्टमेंट में सहायक तकनीशियन हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2Uklkkv
Social Plugin