Jio यूजर्स को फ्री में मिल रहा है 10GB डेटा


Jio ने अपने ग्राहकों को जियो सेलिब्रेशन पैक के तहत 10GB फ्री डेटा देना शुरू किया है. ये नया सेलिब्रेशन पैक लगातार 5 दिनों के लिए वैलिड होगा और इसमें मौजूदा प्लान के अलावा रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. ये नया पैक जियो के प्राइम यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है. पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें

ये सेलिब्रेशन पैक रैंडम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. इसके लिए आपको मायजियोऐप में जाकर उपलब्धता को चेक करना होगा. ये चेक करने के लिए आपको मायजियो ऐप में लॉगइन करना होगा.सके बाद आप मायप्लान्स में जाकर जियो सेलिब्रेशन पैक को चेक कर सकते हैं. जोकि आपके मौजूदा प्लान के नीचे दिया गया होगा. अगर यहां सेलिब्रेशन पैक आपको नजर नहीं आ रहा है यानी कंपनी ने आपको फ्री डेटा देने के लिए सेलेक्ट नहीं किया है.


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2sQ4Lky
via IFTTT