देश आज 70वां गणतंत्र दिवस (Republic Day)बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने भी खास डूडल (Doodle) बनाकर देशवासियों को बधाई दी है. गूगल ने ' India's Republic Day' शीर्षक से खास डूडल (Doodle) बनाया है. आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही खास है और इसी महत्व को देखते हुए गूगल ने देशवासियों को सौगात दी है.
400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
भारत में हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है. विभिन्न धर्मों, संप्रदायों और आस्थाओं को मानने वाले लोग अपने त्योहारों को पूरे उल्लास के साथ मनाते हैं, लेकिन 26 जनवरी एक ऐसा दिन है, जो देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश के सभी धर्म और जाति के लोग इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाते हैं. आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू हुआ था जिसके आधार पर ही देश एक सफल लोकतांत्रिक देश बना. वह संविधान ही है जो हमें असीमित अधिकार देता है और एक दायरा तय करता है.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2sOCASZ
via
IFTTT
Social Plugin