मार्क जुकरबर्ग ने कहा Facebook नहीं बेचता अपने यूजर्स का डाटा


Facebook के संस्थापक और सीईओ जुकरबर्ग ने 15 महीने बाद एक बार फिर दिग्गज सोशल मीडिया मंच का बचाव करते हुए कहा कि कंपनी अपने यूजर का डाटा किसी को नहीं बेच रहा है। जुकरबर्ग ने गुरुवार को वाल स्ट्रीट जर्नल में एक विचारपरक आलेख में लिखा, “हम लोगों का डाटा नहीं बेचते हैं, फिर भी अक्सर कहा जाता है कि हम ऐसा करते हैं।” 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

उन्होंने कहा, “अल्पावधि के दौरान क्लिकबेट व अन्य जंक में ऐसा हो सकता है, मगर हमारे लिए जानबूझकर ऐसा करने की बात झूठ है, क्योंकि यह वैसी बात नहीं है जैसाकि लोग चाहते हैं।” फेसबुक के सीईओ ने 1,000 शब्द के आलेख में अपना बचाव किया है। फेसबुक सीईओ ने कहा, “हम आपको विज्ञापन दिखाने के लिए जिन सूचनाओं का इस्तेमाल करते हैं उसपर आपका नियंत्रण होता है और किसी विज्ञापनदाता को ब्लॉक कर सकते हैं।”



from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2sVSiMt
via IFTTT