BSNL ने अब 2.2GB फ्री डेली डाटा ऑफर को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। इससे पहले इस ऑफर की समयसीमा 31 जनवरी थी। इस ऑफर की वैलिडिटी को बढ़ाने के साथ ही दो नए प्रीपेड प्लान इस ऑफर में जोड़ दिए हैं।
चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश
BSNL ने पहले 2.2GB फ्री डेली डाटा ऑफर को 11 प्रीपेड प्लान के लिए पेश किया था। अब कंपनी ने इस ऑफर में 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले प्लान को भी शामिल कर लिया है। ये दो प्लान कंपनी के ईयर लॉन्ग स्पेशल टैरिफ वाउचर (STVs) के तहत आते हैं। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।इससे पहले 2.2GB फ्री डेली डाटा ऑफर 186, 429, 485, 666 और 999 रुपये वाले प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज और 187, 333, 349, 444, 448, 1699 और 2,099 रुपये वाले STV प्लान में ऑफर किया जा रहा था।BSNL का यह ऑफर केरला को छोड़कर 19 सर्किलों में मौजूद है।
चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश
इसे भी पढ़ें -
Vodafone ने लॉन्च किए 3 नए रिचार्ज प्लान
Vivo V15 Pro स्मार्टफोन भारत में 20 फरवरी को होगा लॉन्च
5,000 रुपए से कम कीमत के शानदार फोन
BSNL ने लॉन्च किया 78रु का प्लान, हर दिन मिलेगा 3GB डाटा
Jio यूजर्स को फ्री में मिल रहा है 10GB डेटा
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2sWE5P9
via
IFTTT
Social Plugin