रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ मठ पर प्राचीन भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें संगठन को विस्तार देने के लिये पदाधिकारियों का चयन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण नागवंशी की देखरेख में युवा शक्ति के जिला महासचिव अमरजीत सिंह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार राजभर, युवा ब्लाक महासचिव एसबी राजभर के साथ रामपुर गांव के पदाधिकारियों का चयन किया गया. नागवंशी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि अति पिछड़ों, अति दलितों के विकास के बिना सामाजिक समरसता नई लाई जा सकती. उन्होंने सामाजिक समरसता को लाने के लिए कार्यकर्ताओं से संघर्ष करने का आह्वान किया. नव निर्वाचित जिला महासचिव अमरजीत पटेल ने राजनैतिक दलों पर हमला बोलते हुये कहा की गरीबों अति पिछड़ा एवं अति दलितों की याद केवल चुनावो के समय ही आती है. इस मौके पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजू राजभर, जय प्रकाश राजभर, राज कुमार राजभर, अनीता राजभर, अनिल कुमार वानटेड, दशरथ राजभर, राजा राम राजभर, वशिष्ठ शर्मा, जितेंद्र कुमार, रमेश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन सोनू राजभर ने किया.
The post प्राभासपा की बैठक में पदाधिकारियों का चयन appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2G01t6S
via IFTTT
Social Plugin