बेटी पैदा होने पर मिला सम्मान

बलिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता अभियान जोरों पर है. इसी के तहत जिला महिला चिकित्सालय में 31 जनवरी तक जिनको बेटी पैदा होगी उनको सम्मानित किया जा रहा है. शुक्रवार को भी महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता सिन्हा ने दर्जनभर महिलाओं को सम्मानित किया और मिष्ठान दिया. जिनको बेटी पैदा हुई, उनके साथ महिला कल्याण विभाग की विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अर्चना दुबे ने भी अस्पताल की महिलाओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार से बताया गया. बेटी के महत्व को भी साझा किया गया. इस दौरान महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी साथ थे.

The post बेटी पैदा होने पर मिला सम्मान appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2B3M4P4
via IFTTT