लालबाग उमावि के स्कूली बच्चों के विशेष भोज में क्षेत्रीय विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित विभागीय अधिकारियों ने की शिरकत, बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले में सभी शासकीय शालाओं में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में विशेष-भोज करवाया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया, कलेक्टर उमेश कुमार, नवागत एसपी अजय सिंह, ज़िला पंचायत सीईओ शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह, एसडीएम प्रगति वर्मा एवं विशा माधवानी, प्रभारी ज़िला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक़ अली, डीपीसी अशोक शर्मा आदि ने लालबाग पहुंचकर शासकीय उ.मा.विद्यालय लालबाग में स्कूली विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को खूब पढ़ने-लिखने की सीख दी।विभागीय कर्मचारियों में संजय गुप्ता, संजय राउत, जलाल अंसारी, शैलेंद्र चौधरी, मंजू शाह, श्रीमती एस मुलतकर सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण में हाजी मतीन अजमल, एडवोकेट अब्दुल वाहिद आदि उपस्थित थे।प्रारंभ में सभी आगंतुक अधिकारियों एंव अतिथियों का स्वागत एंव आभार प्राचार्य श्रीमती एन भरतिया ने किया।



from New India Times http://bit.ly/2TcSh1P