मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद ने मुस्लिम समाज की समस्याओं से अवगत कराते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील को सौंपा ज्ञापन

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ़ अक़ील से मुलाक़ात कर मुस्लिम समाज की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा है।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर ने मंत्री श्री अक़ील को बताया कि मध्य प्रदेश चुनाव से पूर्व दिनांक 15 नवम्बर 2018 को यही ज्ञापन की कॉपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी इसी आशा के साथ दी गई थी कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह मुस्लिम समाज का संवैधानिक हक़ देगी। ज्ञापन में 12 सूत्रीय मांगें हैं जो समाज की मूल समस्याओं से जुड़ी हुई हैं, जिनमे मुख्य रूप से प्रदेश में अमन भाई चारे का वातावरण बनाना, साम्प्रदायक दंगा विरोधी कानून बनाने, राजनैतिक कारणों से बेकसूर मुस्लिम युवाओं को तत्काल जेलों से रिहा करने, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कम संख्या में रह रहे मुस्लिम परिवारों को अपनी सुरक्षा के लिए लायसेंसी हथियार रखने, आर्थिक, शेक्षणिक और सामाजिक विकास के लिए सच्चर कमेटी व् रंगनाथ मिश्रा की सिफारिशों को तत्काल लागू करने, वक़्फ़ सम्पत्तियों के संरक्षण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नगर निगम आयुक्त की भांति प्रशासनिक शक्तियां देने और वक़्फ़ की भूमि पर बने सरकारी भवनों की किरायेदारी होने, मुस्लिम बाहुल्य शासकिय स्कूलों में अनिवार्य रूप से उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति करने और प्रायमरी स्कूल को मिडिल व् मिडिल को हायरसेकंडरी स्कूल बनाने, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शाखा खोलने के लिए राज्य शासन द्वारा तत्काल भूमि उपलब्ध कराने, मुस्लिम पिछड़ी जातियों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आरही कठिनाइयों को सरल करने, मुस्लिम बच्चों को बैंक से एजुकेशन लोन मिलने के साथ साथ स्कॉलरशिप में आसानी से एजुकेशन डेवलपमेंट एम्प्लॉयमेंट में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी देने, पूरे प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब पर पाबंदी लगाने और केंद्र तथा राज्य शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलने वाली योजनाओं को संचालित करने वाले अधिकारियों की जवाबदारी सुनिश्चित करने जैसी मांगें रखी हैं।

श्री आरिफ़ अक़ील जी नेप्रतिनिधिमंडल को आश्वसन देते हुये कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के प्रति गम्भीर है । और जल्द इन मांगों पर विचार करते हुए उनपर निर्णय लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से परिषद के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लईक खान एडवोकेट व ज़हीर खान, प्रदेश महामंत्री नसीम उद्दीन खान प्रदेश सचिव आक़िल बशीर, प्रदेश संगठन सचिव अनस अली, प्रदेश मीडिया प्रभारी नवाब शाहनवाज़ खान, मोहम्मद नसीम ” मामू ” मुस्लिम विकास परिषद भोपाल के जिला अध्यक्ष मुजाहिद अली ख़ान और शहर के मुफ़्ती जनाब अताउर्रहमान साहब ज़िला सीधी के अध्यक्ष यूसुफ़ सिद्दीक़ी, उपाध्यक्ष रऊफ़ एहमद मुजद्दी व् मोहम्मद अशरफ़ महामंत्री समीर मोहम्मद एडवोकेट व् सऊद एहमद एडवोकेट, संगठन सचिव माजिद रहमान, कार्यालय सचिव मोहम्मद साजिद, सचिव मोहम्मद अशर, वार्ड अध्यक्षगण शाबाज़ खान, शकील शेख़, असलम खान मोहम्मद सगीर आदि लोग उपस्तिथ थे।



from New India Times http://bit.ly/2RtWdd4