आॅल इण्डिया हज सेवा समिति ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
बलिया। आॅल इण्डिया हज सेवा समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हज यात्रा से पूरी जीएसटी हटाये और हाजियों के हवाई किराये का अंतर्राष्ट्रीय टेंडर कराने की मांग की है. आॅल इण्डिया हज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय हज कमेटी के पूर्व सदस्य भारत सरकार हाफिज नौशाद अहमद आजमी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा देश के एक लाख 28 हजार हज यात्रियों के साथ घोर अन्याय कर रही है. उन्होंने जीएसटी हटाये जाने की मांग और अंतराष्ट्रीय टेंडर कराये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा.
आजमी ने बलिया के राज्यसभा सांसद नीरजशेखर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हज सेवा समिति की मांगों का समर्थन करते हुए राज्यसभा में लिखित प्रश्न उठाया और ग्लोबल टेंडर के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा. प्रेसवार्ता में बलिया जनपद के सभी मौलाना व मस्जिदों के इमामों ने हज सेवा समिति की इन मांगों का समर्थन का ऐलान किया. प्रेसवार्ता में अब्दुल समद, मौलाना हाजी इजहार, जमाल आलम, मु. रफीक, मु. आरिफ खान, मुफ्ती मो. अकरम, निजामुद्दीन अंसारी, फैजल अबू फजल, हाफिज अख्तर, रजा बलियावी आदि मौजूद रहे.
The post हज यात्रा से जीएसटी हटाने की मांग appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2AQfyzN
via IFTTT
Social Plugin