राज्यसभा सांसद ने किया सड़क का उद्घाटन, लगाई चौपाल

दुबहर(बलिया)। क्षेत्र के दुबहड़ ग्राम पंचायत के विसनी डेरा मोहल्लें में गुरुवार के दिन राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने लगभग 200 मीटर की पेवर्स ब्लाक की सड़क का उद्घाटन किया. इस सड़क के बन जाने से लगभग सौ घरों के लोगों को आने जाने में काफी सुगमता हुई है.

ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद से पिछले दिनों गांव में सड़क बनाने की गुहार लगाई थी. जिस पर नीरज शेखर ने लोगों की परेशानी को देखते हुए इस सड़क का निर्माण हर हाल में कराने की घोषणा की थी. उद्घाटन के बाद आयोजित चैपाल को संबोधित करते हुए नीरज शेखर ने कहा कि झूठ बोलने वालों के दिन अब लदने वाले हैं. भारत की जनता यह जान गई है कि केवल जुमलों से काम नहीं चलने वाला है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन, विद्याधन, लैपटॉप, बेरोजगारी भत्ता जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं इस सरकार ने बंद कर दिये जो सीधे जनता से जुड़ी हुई थी. कहा कि आज भाजपा के सरकार में आम नागरिक सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने में अपने आप को असहज महसूस कर रहा है. भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ रहा है. आम जनता का कोई भी काम बगैर घूस के किसी भी टेबल पर नहीं हो रहा है. ऐसे में जनता समय आने पर उचित जवाब देने के लिए तैयार बैठी हुई है. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर गिनाया. इस मौके पर दुबहर सहित विसनी डेरा के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघव सिंह ने मुख्य अतिथि को सांसद नीरज शेखर को दुबहर ग्राम सभा की ओर से स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से पिंटू सिंह, विजय शंकर यादव, बबन पांडे, अंगद सिंह, नन्हक यादव, अंकित, राहुल, राम प्रताप सिंह, जगमोहन सिंह, जय प्रकाश सिंह, कल्याण सिंह, मनु सिंह, रामाकांत सिंह, कन्हैया सिंह, बच्चा सिंह, वशिष्ट सिंह, आदर्श प्रताप सिंह, रोहित चौबे, नागेंद्र सिंह, टप्पू, महेश सिंह, नमो नारायण गुप्ता, कन्हैया सिंह, गोलू सिंह, शिव मुनि सिंह, मोहन यादव आदि लोग उपस्थित थे. संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघव सिंह ने किया.

The post राज्यसभा सांसद ने किया सड़क का उद्घाटन, लगाई चौपाल appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2T8xOew
via IFTTT