बाइक-मैजिक की टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली मोहम्मदी के गोला शाहजहांपुर मार्ग पर ग्राम गोकन बरैचा के समीप मोहम्मदी से जा रही मैजिक से घटना घटी है। एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मैजिक यूपी 27 के 7754 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार नन्हें पुत्र रामस्वरूप 45 साल उनकी पत्नी उर्मिला 40 साल कोरऊकुइया शाहजहांपुर मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि रामसागर पुत्र बुद्धा 30 साल वनकेतारा थाना रौजा गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शाहजहांपुर के लिए रेफर किए गए हैं ज़िनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। शाहजहांपुर रास्ते में जाते समय राम सागर की भी मौत हो गई। वहीं मैजिक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत के बाद दूसरे गांव के एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल में रखे झौले से रुपए और पैसे निकालने की कोशिश से मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक डी.के.सिह ने उस व्यक्ति को दबोच लिया है।

प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह ने बताया कि घटना वाली मैजिक को अपने कब्जे में ले लिया गया है। मैजिक चालक मौके से भागने में सफल हो गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों ने बताया कि तीनों लोग सगे रिश्तेदार हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मृतक परिवार 2 बीघा जमीन बेचकर अपने घर जा रहे थे और परिवार में शादी थी। वहीं नन्हें के तीन लड़के और दो पुत्रियां हैं। वही राम सागर के भी 3 लड़के और दो पुत्रियां हैं। इस घटना से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।



from New India Times http://bit.ly/2Sfr55v