नगराध्यक्षा ने किया पैड केंद्र का लोकार्पण

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

अक्षय कुमार कि फ़िल्म पैडमैन में दिए गए सफ़ल संदेश के बाद महावारी के दौरान महिलाओं के स्वास्थ के प्रति पूरे देश में सैनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर प्रसारित सकारात्मक विचार ने जामनेर में भी दस्तक दे दी है। इस पहल को निगम कि आम बैठक में प्रस्ताव के रुप मे सर्वसंमती से मंजुर करते हुए जामनेर नगरपरिषद द्वारा सभी सार्वजनिक महिला शौचालयो मे सैनेटरी पैड मशीन लगवाए गए है ! बस स्टैंड के निकट बनाए गए ऐसे हि प्रसाधन गृह मे नगराध्यक्ष्या श्रीमती साधना महाजन के करकमलो से पैड वेंडीन्ग मशीन का लोकार्पण किया गया ! इस केंद्र पर महिलाओ को महज 5 रुपये मे नया पैड मिल सकेगा वहि पुराने पैड के विघटन के लिए बनी खास मशीन को भी इस केंद्र मे बिठाया गया है। मौके पर मुख्याधिकारी श्री राहुल पाटील, शितल सोनवने, मंगला माली, उल्हास पाटील, रमेश हिरे समेत महिला बचत गुट की सदस्या मौजूद रहीं।



from New India Times http://bit.ly/2MzI6Ci