मेहलक़ा अंसारी, मालेगांव/बुरहानपुर, NIT:
ग्वालियर में आयोजित व्यापार मेले की तर्ज़ पर महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में मेड इन मालेगांव फैस्टिवल का आयोजन विगत तीन साल से किया जा रहा है। इस मेले में बुरहानपुर के नवनिर्वाचित विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शैरा भैय्या और मोमिन जमाअत के वरिष्ठ सदस्य एवं कांग्रेस नेता एजाज सेठ अंसारी आदर्श लाज, जामिया आऐशा सिद्दीक़ा मोहद के अध्यक्ष एंव सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मलिक सेठ मालेगांव वाले, मोमिन जमाअत के सचिव एडवोकेट शाहिद अंसारी का मालेगांव के विधायक आसिफ शेख रशीद द्वारा चारों महानुभवों का स्वागत एंव सम्मान किया गया।
from New India Times http://bit.ly/2HEOt8o
Social Plugin