Honor V20 को चीन के बाद रतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।कंपनी ने एक हफ्ते पहले Honor V20 का ग्लोबल लॉन्च भी किया था। इस स्मार्टफोन में ग्लास बैक के साथ 48मेगापिक्सल का रियर स्नैपर दिया है जो ToF 3D कैमरा के साथ आता है। स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले इन स्क्रीन में दिया गया है।
पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें
Honor View 20 के बेस वेरिएंट को 37999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 45999 रुपये में लॉन्च किया गया है। आप इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया और ऑनर ई कॉमर्स पोर्टल hihonor.in से 30 जनवरी से खरीद सकते हैं। Honor View20 में 6.4इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2310×1080 pixels पिक्सल्स का है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.25:9 है। फोन में Kirin 980 octa-core चिपसेट के साथ 7nm प्रोसेसर है। View20 के रियर में 48-megapixel (Sony IMX586 sensor) मेन शूटर है जो वाइडर f/1.8 aperture और 78 डिग्री वाइड फील्ड व्यू के साथ आता है। इसमें 4,000mAh बैटरी चार्जिंग है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2WrATZl
via
IFTTT
Social Plugin