भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान शासनकाल में हुए किसान कर्ज घोटाला में कमलनाथ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सागर एवं कटनी में सहकारी बैंक के 2 प्रबंधकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
पहली रिपोर्ट सागर में दर्ज की गयी। यहां कर्ज़ घोटाला करने पर ज़िला सहकारी बैंक के तत्कालीन सोसायटी प्रबंधक, शाखा प्रबंधक और सोसायटी अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। यहां एक आदिवासी किसान मुकुंदी आदिवासी के नाम पर लोन निकाला गया था। मुकुंदी सरदई गांव का रहने वाला था। लोन की लिस्ट में अपना नाम देखकर उसकी 23 जनवरी को सागर में हार्ट अटैक में मौत हो गयी थी।
कटनी में फर्ज़ी ऋण मामले में जरवाही समिति प्रबंधक लक्ष्मीकांत दुबे के खिलाफ धारा 420, 409, 201 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। माधव नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2FPDhUB
Social Plugin