रीवा कलेक्टर खुद को महारानी समझ रही हैं: शांतिलाल लोढ़ा | MP NEWS

भोपाल। भाजपा निर्वाचन आयोग समिति के प्रमुख शांतिलाल लोढ़ा ने रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के बारे में कहा 'वो खुद को महारानी समझ रही हैं। लोकतंत्र में कोई गोली चलाने की बात करता है। स्ट्रांग रूम में कोई घुसे तो उसे अरेस्ट करो। गोली तो वहां चलाई जाती है, जहां लोग आपसे ज्यादा पॉवरफुल हैं। 

मामला क्या है, क्यों भड़क रही है भाजपा
रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल का एक बयान वायरल हुआ है। जिसमें वो कह रहीं हैं 'ये चुनाव मेरे लिए मामूली है, फिजूल के चक्कर में 25 साल की साख खराब नहीं करूंगी। यदि कोई दवाब बनाकर स्ट्रांग रूम की तरफ जाए तो बेशक गोली चला देना।' 

कौन है शांतिलाल लोढ़ा
शांतिलाल लोढ़ा हाईकोर्ट से रिटायर्ड न्यायाधीश हैं। वो भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक हैं एवं चुनाव समय के लिए उन्हे भाजपा निर्वाचन आयोग समिति का प्रमुख बनाया गया है। 

प्रीति मैथिल नायक कौन है
रीवा जिले की कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक 2009 बैच मैं 92वी रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। इनके पिता सीहोर की शुगर फैक्ट्री में मजदूर थे। शुगर फैक्ट्री बंद हो गई और पूरा परिवार सड़क पर आ गया। एक गरीब लड़की ऊपर से अनारक्षित जाति, संघर्ष कितना हुआ होगा कहने की जरूरत नहीं लेकिन सफल रही। आईपीएस तरुण नायक उनके पति हैं। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2RDy2cX