कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस पाठ एवं संत सम्मेलन

रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ बाबा मठ प्रांगण से श्रीराम चरित मानस पाठ एवं सत्संग अनुष्ठान समिति ब्रम्हस्थान के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस पाठ एवं संत सम्मेलन को शुक्रवार को गाजे-बाजे व हाथी, घोड़ा संग धूमधाम से कलश यात्रा जुलूस निकाली गयी. जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः यज्ञ मंडप स्थल पहुंचकर संपन्न हो गयी. इसी के साथ नौ दिनों तक चलने वाले इस धर्मिक अनुष्ठान का विधिवत शुभारंभ हो गया. सोमवार को यज्ञ मंडप से कलश यात्रा में शामिल नगर के पुरूष, महिलाएं, युवतियां व कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रातः यज्ञाचार्य विद्वान पंडित राकेश चौबे व श्रीनाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि जी महराज के नेतृत्व में ब्राम्हणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश का पूजन-अर्चन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया. जो नगर के ब्रम्हस्थान, सदर बाजार, मुंसफी तिराहा, भगत सिंह तिराहा, प्यारे लाल चौराहा, स्टेशन रोड, प्राईवेट बस स्टाप होते हुए नगर भ्रमण कर पुनः यज्ञ मंडप जाकर संपन्न हो गयी. कलश यात्रा में शामिल युवतियां, महिलाएं हाथों व सिर पर कलश लेकर आगे-आगे चल रही थी. वही गायत्री परिवार से जुड़ी साध्वी महिलाएं विविध प्रकार की धर्मिक संदेशों को गुंजायमान कर रही थी. कलश यात्रा में बैंडबाजा व हाथी, घोड़े कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. जिससे पूरा नगर भक्ति-भावना से सराबोरर रहा. इस मौके पर श्रीनाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि, लाल बाबू सोनी, दीनानाथ सिंह, रामजी काका, अशोक कुमार गुप्ता, अशोक जायसवाल, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, भीम जी जायसवाल, हर्ष नारायण सिंह, मिन्टू अग्रवाल, गोपाल जी आदि लोग उपस्थित रहे.

The post कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस पाठ एवं संत सम्मेलन appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2QfaX3L
via IFTTT